10मार्च बनेगा अलीगढ क़े लिए ऐतिहासिक दिन, हो रहा है एयरपोर्ट का लोकार्पण

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़ 9 मार्च 2024 (सूवि) : कल 10 मार्च को अलीगढ़ एयरपोर्ट का लोकार्पण वर्चुअली माध्यम से 11:00 किया जाएगा। जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा अलीगढ़ एयरपोर्ट पर विभिन्न अतिविशिष्ट एवं विशिष्ट अतिथियों के आगमन के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल पर शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं लोकार्पण कार्यक्रम को सुव्यवस्थित रूप से निर्विघ्न संपादित करने के लिए मजिस्ट्रेटस की तैनाती की गई है।

   जारी पत्र के अनुसार संजय मिश्रा एसीएम द्वितीय के साथ कौशल कुमार पीओ डूडा एवं रामशंकर नगर मजिस्ट्रेट के साथ प्रियंका शर्मा नायब तहसीलदार वीआईपी दीर्घा में दायित्वों का निर्वहन करेंगे। मोहम्मद अमान अपर उप जिला मजिस्ट्रेट एवं सहायक निदेशक सूचना संदीप कुमार मीडिया गैलरी में, उपसंचालक चकबंदी डॉ0 गजेंद्र पाल सिंह एवं वीरेंद्र कुमार नायब तहसीलदार दर्शक दीर्घा में, विनीत मिश्रा अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम एवं सत्येंद्र कुमार नायब तहसीलदार प्रवेश द्वार पर, रतन कुमार नायब तहसीलदार एयरपोर्ट अतिथि गृह, अवनीश कुमार तहसीलदार एवं अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन सर्वेश मिश्रा एवं डीएसओ अभिनव सिंह, अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार के साथ संपूर्ण कार्यक्रम स्थल पर दायित्वों का निर्वहन करेंगे। इसके अलावा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 नीरज त्यागी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरविंद कुमार सिंह व डॉ0 दिनेश तोमर और ईडीएम मनोज राजपूत कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहकर सौंपी गई जिम्मेदारियां को निभाएंगे। सभी तैनात अधिकारियों को 10 मार्च को प्रातः 9:30 बजे अनिवार्य रूप से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के निर्देश निर्गत किए गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)