शिविरों में पहुंचकर श्रद्धालु कांवरियों को फल, दूध आदि वितरित करके की जनसेवा

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ| महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर “भगवान् भोलेनाथ” का “जलाभिषेक” करने के लिए जाने वाले “श्रद्धालु कांवरियों” की सेवा के लिए सेवार्थियों द्वारा जगह जगह “कांवरिया सेवा शिविर” लगाए जाते हैं|इसी क्रम में आज रामघाट स्थित यशोमती हॉस्पिटल के निकट, कुमार नर्सिंग होम के सामने तथा आगरा रोड स्थित मडराक में “कांवरिया सेवा शिविर” लगाए गये|

 इन स्थानों पर लगाने वाले शिविरों के सेवार्थियों ने हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रभारी व पूर्व विधायक विवेक बंसल को आमंत्रित किया तथा विवेक बंसल ने अपने सहयोगियों के साथ इन शिविरों में पहुंचकर श्रद्धालु कांवरियों को फल, दूध आदि वितरित करके उनको नमन किया| इस अवसर पर यहाँ आशीष सैनी, विनेश कुमार सिंह आदि के साथ साथ सहयोगियों में गया प्रसाद गिर्राज, जय सक्सैना, खालिद हाश्मी, संजय यादव, पिंकू बघेल, गगन बघेल आदि मौजूद रहे |


परिवार से अपनी शोक संवेदना व्यक्त करने के पहुँचे विवेक बंसल



अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ, आगरा रोड स्थित लोधी विहार कॉलोनी में विकास शर्मा उर्फ़ बिट्टू नामक युवक की सरेआम गोली मारकार हत्या करदी गई थी इस दुखद हादसे पर पीड़ित परिवार से अपनी शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रभारी व पूर्व विधायक विवेक बंसल अपने सहयोगियों के साथ मृतक के निवास स्थान पर पहुंचे| विवेक बंसल ने मृत युवक के पिता व् अन्य परिवारीजनों से अपनी शोक संवेदना व्यक्त की और कहा कि इस मामले में मेरे लायक कोई भी कार्य हो तो मुझसे निसंकोच बता दियेगा|

मृतक के परिवारीजनों ने विवेक बंसल को बताया कि हमारे पुत्र के हत्यारों के विरुद्ध कार्यवाही काफ़ी धीमी गति से हो रही है, उनकी बात सुनकर विवेक बंसल ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि मैं आप लोगों को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलूँगा और आपका पक्ष रखूँगा|इस अवसर पर विवेक बंसल के सहयोगियों में शाहरुख़ खान, गोपाल मिश्रा, शीलू चंदेल, संदीप शर्मा, वीरेंद्र सिंह, पिंकू बघेल आदि मौजूद थे|

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)