जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

मण्डलायुक्त ने निर्वाचन संबंधी विभिन्न कार्यों के लिए अपर आयुक्तगणों की लगाई ड्यूटी

0


अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ: मण्डलायुक्त चैत्रा वी. द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए अलीगढ़ मण्डल के सभी जनपदों में निर्वाचन के सम्बन्ध में किये जा रहे कार्याे के पर्यवेक्षण के लिए अपर आयुक्तगणों की ड््यूटी लगाई गई है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि वह जिलों के सम्बन्धित अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए किये जा रहे निर्वाचन कार्याे की प्रगति के सम्बन्ध में अद्यतन स्थिति से अवगत कराते रहेगें। 

उन्हांेने बताया है कि अपर आयुक्त प्रशासन डा0 कंचन सरन को मतदान कार्मिकों की उपलब्धता, मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण, माईको ऑब्जर्वर्स की तैनाती एवं प्रशिक्षण, नाम निर्देशन पत्रों का भरा जाना (संवीक्षा, नामवापसी, प्रतीक चिन्ह आवंटन, मतपत्रों की छपाई, पोस्टल वैलेट, यातायात व्यवस्था, निर्वाचन के लिए वाहनों की उपलब्धता, मतदेय स्थलो पर वेब कास्टिंग व्यवस्था, निर्वाचन के प्रयोगार्थ लेखन सामग्री, मतदाता सूचियों की कार्य प्रतियों को तैयार कराना एवं मतदाता जागरूकता अभियान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी प्रकार अपर आयुक्त प्रथम भगवान शरण को कंट्रोल रूम, भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, लखनऊ एवं जनसामान्य से प्राप्त होने वाली शिकायतो के निस्तारण, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट्स का प्रशिक्षण एवं बूथ भ्रमण सम्बन्धी जानकारी प्राप्त करने एवं समस्याओं का समाधान कराने, आदर्श आचार संहिता का अपुपालन पालन कराने के साथ ही  निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण टीमांे जैसे- उड़न दस्ता टीम, स्थैतिक निगरानी टीम, व्यय अनुवीक्षण टीम, वीडियो अवलोकन टीम, वीडियो निगरानी टीम व व्यय लेखा टीम से संबंधित कार्यभार सौंपा गया है।

-----

                                           

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)