जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

लखनऊ:लोकदल अध्यक्ष सुनील सिंह ने समाजवादी पार्टी को समर्थन दिया

0


सुनील सिंह ने सपा को बिना शर्त समर्थन किया

AIMIM के कई पदाधिकारी सपा में शामिल हुए

कन्नौज BJP के कई नेता, कार्यकर्ता सपा में शामिल.


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ : लखनऊ समाजवादी पार्टी ने बीजेपी समेत कई अन्य दलों में की बड़ी सेंधमार| अमरीष कठियार, अपना दल सोनेलाल, वीरेंद्र कठियार, नीलेश कन्नौजिया समेत कई अन्य लोगों ने अपना दल सोनेलाल छोड़कर सपा जॉइन किया

डॉ सुनील दिवाकर पूर्व AIMIM प्रत्यासी सभी साथियों के समेत सपा जॉइन किया

रंग लाल दिवाकर, बीएल वर्मा, पाती राम दिवाकर, रामावतार दिवाकर, बारे लाल दिवाकर, मुकेश दिवाकर,ल

राम विलाश दिवाकर, शंकर सिंह खटीक, अजय कुमार समेत तमाम लोग बीजेपी छोड़कर सपा की सदयस्त ली


लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील चौधरी ने सपा को समर्थन दिया


ये लोकतंत्र बचाने का आखिरी चुनाव है, देश बचाने की लड़ाई में लोकदल सपा के साथ है-सुनील सिंह

आरएलडी डुप्लीकेट पार्टी है, 2017 में जीरो पर थी आरएलडी, अखिलेश जी की वजह से आठ विधायक उनके जीते-सुनील

इंडिया गठबंधन 4 जून के बाद किसानों को उनका हक देगा, MSP लागू कर उनका हक दिया जाएगा-सुनील सिंह

मतदान करने के साथ साथ सावधान भी रहेंगे, बीजेपी हारेगी तो संविधान बचेगा, बीजेपी हारेगी तो नोकरी मिलेगी-अखिलेश यादव

सुनील सिंह के पिता जी से हमारे समाजवादी नेताओं का साथ रहा है, देश में किसानों को हक दिलाने में चौधरी चरण सिंह जी से बड़ा नेता कोई नहीं रहा-अखिलेश

किसान और गरीब, मजदूर की आवाज उठाने का काम किया वो थे चौधरी चरण सिंह, उनके बताए हुए सिद्धान्तो पर हम सब चलकर किसानों को हक दिलाने का काम करेंगे-अखिलेश

वहीं अखिलेश यादव ने अपना दल कमेरावादी से गठबंधन टूटने का भी ऐलान किया, कहा उनका 2022 तक ही गठबंधन था

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)