मेहनत और उत्साह के दम पर अलीगढ़ में पहले से भी बड़ी जीत पाने की हुंकार

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ | भाजपा जिला कार्यालय अलीगढ़ पर लोकसभा संचालन समिति एवम विधान सभा प्रबन्धन समिति की बैठक श्री कृष्णपाल सिंह (भाजपा अलीगढ़ जिलाध्यक्ष) की अध्यक्षता में आहूत की गई बैठक में जिलाध्यक्ष ने लोकसभा / विधान सभा प्रबंधन समिति और विधान सभा प्रभारी, संयोजक और विस्तारको को सम्बोधित करते हुए कहा कि चुनाव नजदीक है अलीगढ़ हम जीत रहें है लेकिन हम सभी मिलकर गति को और  तेज करेंगे और हमें पूर्ण विश्वास है कि सभी दायित्ववान पदाधिकारी एवम कार्यकर्ताओं के मेहनत और उत्साह के दम पर अलीगढ़ में पहले से भी बड़ी जीत दर्ज करेंगे|

बैठक का संचालन महामंत्री शिवनारायण शर्मा जी ने किया बैठक में लोकसभा संयोजक ठा० गोपालसिंह , लोकसभा विस्तारक गौरव चौधरी एवम गोपाल माहेश्वरी, गौरव शर्मा, सुरेश सिंह वैभव गौतम देवेन्द्र राजपूत, आदि मौजूद रहें|

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)