आरबीआई द्वारा एमएसएमई के वित्त पोषण के लिए बैकर्स की क्षमतावर्धन पर दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ : भारतीय रिजर्व बैंक, लखनऊ कार्यालय द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम क्षेत्र के वित्त पोषण के लिए बैंकर्स के क्षमतावर्धन पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 12 एवं 13 मार्च को अलीगढ़ में किया गया। जिसमें विभिन्न बैंकों से 60 बैंकर्स ने भाग लिया। कार्यशाला में बालु केंचप्पा क्षेत्रीय निदेशक भारतीय रिजर्व बैंक, अविनाश चंद उप महाप्रबंधक, राकेश दुबे उप महाप्रबंधक, पुष्कर कुमार प्रबंधक, सुश्री अपराजिता प्रबंधक एवं अन्य बैंकों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। 

बालु केंचप्पा, क्षेत्रीय निदेशक ने प्रतिभागियों को देश के विकास में एमएसएमई विता पोषण का महत्व और एमएसएमई क्षेत्र को सशक्त बनाने में बैंकरों की भूमिका पर जोर दिया। भारतीय रिजर्व बैंक के अधिकारियों एवं अतिथि व्याख्याताओं द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम से संबंधित विषयों पर ज्ञानवर्धक सत्र लिये गए।

------            

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)