अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ | यूपी में बीजेपी ने 11 और टिकट घोषित किए। पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर जितिन प्रसाद पीलीभीत से प्रत्याशी बनाए गए। रमेश अवस्थी कानपुर से प्रत्याशी बने। भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल को मेरठ से टिकट। सतीश गौतम अलीगढ़ से लड़ेंगे। मुरादाबाद से सर्वेश सिंह, सहारनपुर से राघव लखन पाल, बरेली से छत्रपाल गंगवार और सुल्तानपुर से मेनका गांधी को टिकट। वरुण गांधी का पीलीभीत से टिकट कटा।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ
3/related/default