Header Ads Widget

Responsive Advertisement

डीएम ने जिले के सभी मतदेय स्थलों पर बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए की बैठक


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ| जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिले में अवस्थित समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदेय स्थलों पर न्यूनतम बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित किए जाने के संबंध में बैठक आहूत की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत बूथों पर पानी, बिजली, शौचालय, रैंप व छाया की व्ययस्था 14 मार्च तक सुनिश्चित करने के लिए सभी एसडीएम एवं विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। 

उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए आवश्यक है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन किया जाए। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर  भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध रहे। सभी एसडीएम एवं तहसीलदार मतदान केंद्रों का भ्रमण कर सुनिश्चित कर लें कि कहीं कोई समस्या तो नहीं है। 

विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओं जैसे पेयजल,  फर्नीचर, रैम्प, इत्यादि ईआरओ ग्रामीण क्षेत्रों में सबंधित बीडीओ व शहरी क्षेत्र में नगर निगम से समन्वय स्थापित करते हुए सुनिश्चित किया जाए। 

बैठक में सीडीओ एवं प्रभारी अधिकारी कार्मिक आकांक्षा राना, उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट रमाशंकर, डीडीओ समेत सभी एसडीएम एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। 

-----



      

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ