जिला पंचायत अध्यक्ष एवं विधायकगणों ने स्टेडियम में विकास प्रदर्शनी का किया समापन
अलीगढ मीडिया डॉट कॉम,अलीगढ: सूचना व जनसंपर्क विभाग की महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम में चल रही तीन दिवसीय विकास प्रदर्शनी का गुरुवार को मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती विजय सिंह, मा0 विधायक छर्रा ठा0 रवेन्द्रपाल सिंह, मा0 एमएलसी चौ0 ऋषिपाल सिंह, जिला महामंत्री पं0 शिवनारायण शर्मा एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा अवलोकन कर समापन किया गया। इस दौरान मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा भगवान श्रीराम मंदिर के माॅडल के सामने सेल्फी भी ली गई।
तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं, उपलब्धियों का वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार हुआ। इस दौरान प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टार्टअप, मिशन रोजगार के अंतर्गत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, विश्वकर्मा श्रम सम्मान समेत अनेक योजनाओं को रंग-बिरंगे चित्र व आकर्षक लेखन के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं, महिलाओं व पुरुषों ने योजनाओं की जानकारी ली। सहायक निदेशक (सूचना) संदीप कुमार ने मा0 जनप्रतिनिधियों एवं जनसामान्य को जानकारी प्रदान की। इस दौरान जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन जिया अहमद, प्रिंस प्रताप, उपेन्द्र कुमार समेत अन्य गणमान्य नागरिक व खिलाड़ी उपस्थित रहे।
---।