जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

वायु प्रदूषण को कम करने के लिए अलीगढ में 10 चौराहो पर रोज़ाना एंटी स्मोक गन करेंगी छिड़काव

0

 


वायु प्रदूषण कम करने के लिये एंटी स्मोक गन हुई तैनात-नगर आयुक्त ने चौराहो पर लगे AQI की रिपोर्ट की तलब

कंपनी बाग, दुबे का पड़ाव व एटा चुंगी पर बढ़ा AQI-नगर आयुक्त ने जताई चिंता-नगर आयुक्त ने तीनों चौराहों पर तैनात की एंटी स्मोक गन

नगर निगम ने स्मार्ट रोड से धूल व धुलवाये पेड़-पौधें-नगर आयुक्त के नेतृत्व में युद्धस्तर पर प्रदूषण रोकने के लिये नगर निगम ने शुरू किया अभियान

वायु प्रदूषण को रोकने के लिये नगर निगम उठा रहा प्रभावी कदम-शहरवासी करें सहयोग तो जल्द होगी शुद्ध हवा-नगर आयुक्त अमित आसेरी

नगर निगम ने चलाया युद्धस्तर पर अभियान- पेड़-पौधों से हटवायी गयी धूल-अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ | पिछले कुछ दिनों से अलीगढ़ की आवोहवा में आई तब्दीली की गंम्भीरता को देखते हुये नगर निगम प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नज़र आ रहा है। जहाॅ एक ओर नगर आयुक्त अमित आसेरी ने वायु प्रदूषण को कम करने को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बना लिया है तो वही उन्होंने सभी 10 चौराहों पर लगे AQI की रिपोर्ट तलब की है। नगर आयुक्त के निर्देश पर सोमवार सुबह नगर निगम ने महानगर के शहरी और सिविल लाइन क्षेत्र में पुरानी धूल को हटाने व पेड़-पौधों की धुलाई के लिये युद्धस्तर पर अभियान की शुरूआत की|


नगर आयुक्त ने सोमवार को अलीगढ़ स्मार्ट सिटी द्वारा 10 चौराहो जिनमे कंपनी बाग, दुबे का पड़ाव एटा चुंगी, आगरा रोड बारहद्वारी, सेंटर पॉइंट, एएमयू सर्किल, मसूदाबाद, कलेक्टेट चौराहा व रसलगंज की रिपोर्ट तलब की तीन चौराहे कंपनी बाग, दुबे का पड़ाव व एटा चुंगी AQI बढ़ा होने पर तत्काल एंटी स्मोक गन को इन सभी चौराहो पर तैनात करते हुए अधीनस्थों को अभियान चलाकर पुरानी धूल पेड़ पौधों की धुलाई कराए जाने के निर्देश दिये।


नगर आयुक्त ने शहरवासियों से वायु प्रदूषण रोकने के लिये नगर निगम का सहयोग करने की अपील करते हुये कहा कि वर्तमान प्रदूषण के जनक हम स्वयं है इसे रोकने के लिये प्रत्येक नागरिक को पर्यावरण के प्रति अपने कर्तव्यों के बारे में सोचने की आवश्यकता है|


उन्होनें कहा वर्तमान प्रदूषण को देखते हुये आवश्यकता पड़ने पर ही ईधन चलित वाहनों का प्रयोग करें, मास्क लगाकर निकले कूड़ा करकट व किसी भी पदार्थ को खुले में न जलाये क्योकि इसके कारण ही प्रदूषण हो रहा है यदि ऐसा कोई करता हुआ पाए जाएगा तो उसके विरुद्ध एनजीटी के दिशा निर्देशों के अनुपालन में जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।


अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव ने बताया सोमवार को नगर निगम द्वारा एंटी स्मोक गन की मदद से स्मार्ट रोड कलेक्टेट सेंटर पॉइंट एटा चुंगी कंपनी बाग व एटा चुंगी चौराहो पर AQI को नियंत्रित करने पुरानी धूल व पेड़-पौधों की धुलाई करायी गयी।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)