#Breaking: एडीजी जोन आगरा, आईजी एवं मण्डलायुक्त ने किया मतदान केन्द्रो का निरीक्षण, शाम 5बजे तक 54.4 फ़ीसदी मतदान

Aligarh Media Desk


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़ 26 अप्रैल (सूवि) : लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए एडीजी ज़ोन आगरा अनुपम कुलश्रेष्ठ, आईजी शलभ माथुर एवं आयुक्त अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ चैत्रा वी. द्वारा अलीगढ़-76 विधानसभा में जाकिर हुसैन स्कूल, मालवीय पुस्तकालय, प्राथमिक विद्यालय  देहलीगेट, चिरंजीलाल इंटर कॉलेज सासनी गेट, महेश्वरी गर्ल्स इंटर कॉलेज मदार गेट, चिल्ड्रेन एकेडमी स्कूल एवं खैर-71 विधानसभा क्षेत्र में मदन मोहन मालवीय कालेज अण्डला, खैर इंटर कालेज, राष्ट्रीय इंटर कालेज में स्थापित मतदेय स्थलों का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने स्थानीय नागरिकों से संवाद करते हुए निर्भीक होकर मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।

अलीगढ़ अलर्ट: शाम पांच बजे तक अलीगढ़ में मतदान- 2024

54.34 प्रतिशत

71 खैर 53.62

72 बरौली 56.00

73 अतरौली 52.8

75 कोल 55.05

76 अलीगढ़ 54.3