Header Ads Widget

Responsive Advertisement

#Aligarh में दोपहर 01बजे तक 35.33% वोटिंग, Atrouli में BJP बूथ अध्यक्ष ने किया प्रत्याशी के विरोध में मतदान





अतरौली में भाजपा बूथ अध्यक्ष ने किया प्रत्याशी के विरोध में मतदान, कई गांव से मतदान वहिष्कार की खबरे 

अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अतरौली| अलीगढ़ लोकसभा के बूथ संख्या 79, 80 पर ईवीएम में देर से पर्ची निकल रही है इस शिकायत को इसको लेकर सपा ने चुनाव आयोग को ट्वीट कर दिया| सपा ने   गड़बड़ी की आशंका जताते हुए इसे दुरुस्त करने की मांग की| हालाँकि अलीगढ़ में दोपहर 01बजे तक 35.33 प्रतिशत वोटिंग हुई है, वही जनपद के लालगढ़ी गांव में बिजली की समस्या को लेकर लोगो ने मतदान का बहिष्कार कर दिया| वही मतदान बहिष्कार की दूसरी खबर जवां इलाके के हैवतपुर सिया गांव में दोपहर तक मतदान शुरू नहीं हो सका|  गांव का मुख्य मार्ग बदहाल होने पर नाराज लोगो ने चुनाव का बहिष्कार किया|  एसडीएम लोगो को समझाने पहुंचे लेकिन गांव के लोगो में गुस्सा  बना रहा कल भी ग्रामीणों ने किया था प्रदर्शन| सूचना पर सपा नेता अज्जू इस्हाक़ कोल के गाँव  हैवतपुर सिया पहुंचे और लोगो को वोटिंग के लिए मानाने लगे| गाँव के लोगो का आरोप पिछले दस साल से मौजूदा संसद एक बार भी गाँव नहीं आये ,गाँव  का मुख्य मार्ग बदहाल है|


वहीं दूसरी और पूर्व रहे मुख्यमंत्री कल्याणसिंह के इलाके अतरौली में BJP बूथ अध्यक्ष नवरत्नसिंह ने BJP प्रत्याशी सतीश गौतम के विरोध में डाला। इतना ही नहीं वोट डालने के बाद उन्होंने बाकायदा मीडिया के कैमरो पर इसका बखान भी लिया| यह इसलिए हैरान करने वाली बात पूर्व सीएम स्वर्गीय कल्याणसिंह के पैतृक गांव मढौली के बूथ अध्यक्ष ने की जिन्होंने खुद की पार्टी भाजपा के प्रत्याशी सतीश गौतम के विरोध में वोट डाला।



01बजे तक 35.33 प्रतिशत वोटिंग हुई
Aligarh: 
71 खैर 35.91

72 बरौली  35.00

73 अतरौली 33.38

75 कोल  37.08

76 अलीगढ़   36.27

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ