प्रदेश सह प्रभारी ने की लोकसभा चुनाव संचालन समिति री समीक्षा बैठक

Aligarh Media Desk


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ |आज भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर आयोजित समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए विधूडी जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश में क्लीन स्वीप करेगी।उसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को पूरी ताक़त के साथ चुनाव प्रबंधन में जुटना होगा।

भाजपा की सरकार ने देश के बहुसंख्यक की पीड़ा को समझा और राम मंदिर बनाकर उनकी भावना का सम्मान किया। भाजपा आज सोषित वंचित पिछड़ों को न्याय दिलाने का कार्य किया है| कार्यकर्ताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि रोज़ जनसंपर्क करके चुनाव को मज़बूत करें ।

इस समीक्षा बैठक में मेयर प्रशांत सिंघल , महानगर अध्यक्ष श्री राजीव शर्मा जी, लोकसभा संयोजक ठाकुर गोपाल सिंह, लोकसभा प्रभारी राना जी , ज़िला प्रभारी मानवेनद्र लोधी , एमएलसी श्री श्रीचंद शर्मा , मानवेन्द्र सिंह जी, लोकसभा प्रवासी पूरन सिंह लोधी , विवेक सारस्वत, विधायक अनिल पाराशर, मुक्ता राजा, अवध सिंह बघेल, गोपाल महेश्वरी, वैभव गौतम ,सुरेश सिंह , सुरेश शर्मा , अजय तोमर , निखिल महेश्वरी, जितेन्द्र गोविल , जयदीप गौड , देवेन्द्र राजपूत, कृष्णकांत सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।