भाजपा सोशल मीडिया वॉलियंटर सम्मेलन में बोले योगेंद्र,"अब दंगे फ़साद के लिए जगह नहीं"

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ | भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर भाजपा सोशल मीडिया वॉलियंटर सम्मेलन को सूबे के कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने सम्बोधित किया। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रदेश सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चौधरी कृष्णपाल सिंह लला व इं. राजीव शर्मा के साथ भारत माता और डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र के समक्ष दीप पृज्ज्वलन कर विधिवत शुभारम्भ किया।

कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए ज़िलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह ने कहा कि यह दौर डिजिटल मीडिया का है। जितने भी सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म है वह सब सूचना सम्प्रेषण के सशक्त व तेज माध्यम हैं। हम सब कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया की ताक़त को आंकना चाहिए व सही प्रकार से उपयोग करना चाहिए ।

मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मिनिस्टर योगेन्द्र उपाध्याय ने वॉलियंटर सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि समंदर से सूरज तक , धरती से चाँद तक , अटक से कटक तक भारतीय जनता पार्टी ने चहुंमुखी विकास किया। मोदी जी के सपनों के भारत में अब दंगे फ़साद के लिए जगह नहीं बची है।


सोशल मीडिया के ज़रिए हम लोगों के पास आसानी से अपनी बात , सोच - समझ पहुँचा सकते हैं। मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही भारत डिजिटल घोड़े पर सवार सरपट दौड़ रही है। 

डॉ भीमराव अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि अंबेडकर विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री,राजनीतिज्ञ, शिक्षाविद् दार्शनिक, लेखक ,पत्रकार, समाजशास्त्री, मानवविज्ञानी, शिक्षाविद्,धर्मशास्त्री, इतिहास विद् प्रोफेसर, सम्पादक , के तौर पर समाज को सही राह दिखाने का कार्य किया।

मोदी सरकार उनके दिखाए रास्ते पर चल रही है। सम्मेलन का संचालन ज़िला मंत्री अवध सिंह बघेल ने किया।

इस मौक़े पर गौरव वार्ष्णेय प्रदेश सह संयोजक, जीतेंद्र सविता ब्रज क्षेत्र संयोजक सोशल मीडिया, अशोक राणा जी लोकसभा प्रभारी, ठा० गोपाल सिंह लोकसभा संयोजक, गौरव चौधरी लोकसभा विस्तारक,अनिल पराशर कोल विधायक, देवेन्द्र राजपूत जिला संयोजक सोशल मीडिया, आदित्य अग्रवाल महानगर संयोजक सोशल मीडिया, सोनू शर्मा जिला सहसंयोजक सोशल मीडिया , मुनेश प्रजापति लोकसभा संयोजक सोशल मीडिया,  दीपू चौधरी , सहित सैकड़ों सोशल मीडिया के वॉलियंटर उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)