फिजाएं हुई नीले रंग से सराबोर और हाथी की चाल देखकर विरोधी हुए निढ़ाल
अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ ।बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी हितेंद्र उपाध्याय बंटी ने कार्यकर्ताओं के अपार जन सैलाब के बीच आज अपना पर्चा दाखिल कर दिया है।आपको बता दें कि वे सुबह 10 बजे अपने कार्यालय सिटी एनक्लेव रामघाट रोड से अपने समर्थकों के साथ पर्चा भरने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे और अलीगढ़ लोकसभा सीट पर बुधवार को सातवें दिन बसपा प्रत्याशी हितेंद्र कुमार बंटी ने अपने प्रस्तावकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। खास बात ये है कि श्री बंटी के नामांकन में शहर के तमाम नामचीन बिल्डर डॉक्टर और उद्योगपतियों ने शामिल होकर इस बात का संदेश जरूर दे दिया है कि हाथी को हल्का समझने को कोई भी भूल न करे।
बरहाल समर्थकों की भारी भीड़ के साथ बसपा प्रत्याशी पद यात्रा करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और रास्ते में उन्होंने बाबा साहेब डा अम्बेडकर समेत अनेक महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और मीडिया से बातचीत में अपनी प्राथमिकताएं भी बताई और कहा कि उनका सीधा मुकाबला भाजपा के साथ होगा।बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी श्री बंटी के नामांकन में उनके साथ आगरा अलीगढ़ मंडल प्रभारी सूरज सिंह,जिलाध्यक्ष मुकेश चन्द्रा,पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश गौतम, दीपक शर्मा अन्नू आजाद,अमित चौधरी,डॉ.संजय भार्गव,डॉ.तेजदत्त भारद्वाज,पूर्व मेयर मुहम्मद फुरकान, राजिया खान और सलमान शाहिद समेत बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
*