7 अप्रैल को भव्य और दिव्य होगा हिन्दू नववर्ष मेला, फेम पूजा गोल्हानी की मेले में गूजेंगी जोरदार आवाज

Aligarh Media Desk
0


भारत का बच्चा-बच्चा जय जय श्रीराम बोलेगा

मेला का उद्घाटन करेंगे आचार्य सतानन्द जी महाराज श्री वृन्दावनधाम

10 रुपये में लकी ड्रॉ द्वारा फ्रिज, कूलर, वाशिंग मशीन आदि

अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़। करीब तीन दशकों से लगातार लगते आ रहे हिन्दू नवसंवत्सर मेला इस बार 7 अप्रैल को दोपहर 2 बजे से कोहिनूर मंच नुमाइश मैदान में लगाया जायेगा, जिसकी जानकारी देते हुए नववर्ष अभिनन्दन एवं मेला आयोजन समिति के संयोजक विशाल अग्रवाल जट्टारी, सर्व व्यवस्था प्रमुख संदीप बैटरी वालों ने संयुक्त रूप से पत्रकारों को बताया कि मेले में दोपहर 2 बजे से महिला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा, जिसमें मेंहदी, केश सज्जा, थाल सज्जा आदि की प्रतियोगिता होगी, जिसकी व्यवस्था में रूचि गोटेवाल, सुलक्षणा शर्मा, पल्लवी नवमान रहेंगी।



मेला उद्घाटन दोपहर 3 बजे आचार्य सतानन्द जी महाराज मलूकपीठ, श्री वृन्दावनधाम, राजकुमार सिंह विभाग संघचालक आरएसएस, विनोद सिंघल, महक सिंघल रेडिएन्ट, राकेश साईं, प्रवीण कृष्णा इण्टरनेशनल द्वारा किया जायेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम सायं 4 बजे प्रारम्भ होंगे जिसमें विभाग सह संघ चालक ललित कुमार, महानगर संघ चालक अजय सर्राफ, डॉ. चन्द्रशेखर कुलपति राजा महेन्द्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, वरिष्ठ भाजपा नेता ठा. श्यौराज सिंह, नरेन्द्र लोधी का सानिध्य मिलेगा।

वहीं सायं 7 बजे भारतमाता पूजन एवं हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ होगा, जिसमें प्रान्त संगठन मंत्री विश्व हिन्दू परिषद राजेश कुमार, विभाग सेवा प्रमुख मनवीर सिंह, महानगर प्रचारक विक्रान्त केकुमार, प्रान्त सह शारीरिक शिक्षण प्रमुख जितेन्द्र कुमार, एलडी वाष्र्णेय, विनीश वाष्र्णेय एसएसएलडी कॉलेज, अनमोल रतन, मुन्नालाल कश्यप, डॉ. विभव, डॉ. संजीव, ठा. कुशलपाल सिंह, अनिल देशबन्धु प्रमुख पूजनकर्ता होंगे। इसी क्रम में रात्रि 8 बजे भजन संध्या का आयोजन रहेगा, जिसमें विभाग प्रचारक गोविन्द, महानगर कार्यवाह रतन मित्र, प्रवीण मंगला, हरिप्रकाश हिक्स, विशाल गर्ग बीडीके, अमित हरकुट मुख्य अतिथि रहेंगे।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आलोक शर्मा, रूचि गोटेवाल, प्रतिमा अग्रवाल, आस्था शर्मा, डॉ. अंशु सक्सैना एवं दीपू शर्मा की सहभागिता रहेगी। प्रतियोगिता फार्म सुमित गोटेवाल छिपैटी बाजार, राजा गिफ्ट एम्पोरियम अचल, पतंजलि केन्द्र नौरंगाबाद, शिव सागर ऑटोमोबाइल्स मसूदाबाद, एस०ए० स्टेशनर्स निकट ज्ञान गैस्ट हाउस से प्राप्त कर सकते हैं।

मेला संयोजक विशाल अग्रवाल जट्टारी, सर्व व्यवस्था प्रमुख संदीप बैटरी ने आगे बताया कि पूरी दुनिया जिस गणना / गणित के अनुसार चलती है आप / हम उसी का नववर्ष मना रहे हैं। विश्व भर में हिन्दू नव वर्ष छा रहा है। मेले में बच्चे मनमोहक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लेंगे। बच्चे रूप सज्जा देशभक्त, देवी-देवता, ऐतिहासिक प्रतियोगिता में भाग भी ले सकते हैं। सम्पूर्ण समाज से निवेदन है कि बच्चों को नववर्ष मेले में लेकर जरूर आयें। उन्होंने बताया कि 10 रूपये के लकी ड्रॉ में आकर्षक इनाम- फ्रिज, कूलर, जूसर मिक्सर आदि भी जीतने का मौका मिलेगा।

प्रेसवार्ता में संयोजक विशाल अग्रवाल जट्टारी, सह संयोजक गोपाल अग्रवाल

'परख', सुमित गोटेवाल, सुधांशु कुमार, राम अवतार आरडीएक्स, सर्वव्यवस्था प्रमुख संदीप अग्रवाल बैटरी, सह व्यवस्था प्रमुख मुकेश कुमार राजदरबार, आलोक याज्ञनिक, रूचि गोटेवाल, मेला प्रचार व्यवस्था भूपेन्द्र शर्मा, राजनारायण सिंह आदि ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)