प्रभारी अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण लोकसभा सामान्य निर्वाचन के अभ्यर्थियों के व्यय के संबंध में आयोग के निर्देशों का कराएं अनुपालन
अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ: उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार ने आयोग के निर्देशों के क्रम में अवगत कराया है कि अभ्यर्थी व्यय का सही लेखा अनुरक्षित करने और व्यय का विवरण प्रस्तुत करने, दोनों, के लिए प्रचार के सभी व्ययों में सोशल मीडिया के विज्ञापनों के व्यय भी सम्मिलित होंगे। इसमें अन्य बातों के साथ-साथ, विज्ञापनों को कैरी करने के लिए इंटरनेट कंपनियों और वेबसाइटों को किए गए भुगतान के साथ-साथ विषय-वस्तु के रचनात्मक विकास पर होने वाले प्रचार सम्बन्धी प्रचालनात्मक व्यय, ऐसे अभ्यर्थियों और राजनीतिक दलों द्वारा अपने सोशल मीडिया एकाउन्ट्स को बनाए रखने के लिए नियोजित कामगारों की टीम को दिए गए वेतनों और मजदूरियों पर प्रचालनात्मक व्यय, आदि सम्मिलित होंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने आयोग के उक्त निर्देशों को ओर अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व एवं प्रभारी अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण का ध्यान आकर्षित कराते हुए अनुरोध किया है कि सोशल मीडिया वेबसाइटों सहित इंटरनेट के माध्यम से किए जाने वाले प्रचार के साथ ही अन्य माध्यम यथा बल्क एस0एम0एस0 एवं वॉयस कॉल इत्यादि द्वारा किए गये प्रचार पर होने वाले व्यय के सम्बन्ध में आयोग द्वारा जारी निर्देशों को समस्त राजनैतिक दलों, निर्वाचन अभ्यर्थियों, मीडिया और समस्त प्रेक्षकों सहित सभी सम्बन्धितों के संज्ञान लाते हुए अनुपालन सुनिश्चित कराएं। उन्होंने इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों का भली भाँति अध्ययन करते हुए अनुपालन सुनिश्चित कराने का भी अनुरोध किया है।
-----