Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आज से 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा दस्तक अभियान, आशा-आंगनवाड़ी करेंगी जागरूक

 


डोर-टू-डोर कैम्पेन में आदर्श आचार संहिता का किया जाए अनुपालन

सीडीओ ने विभागीय अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़| मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने अवगत कराया है कि जिले में वर्तमान में संचारी रोग नियंत्रण संचालित है जबकि 10 अप्रैल मंगलवार से दस्तक अभियान का भी संचालन किया जाएगा, जोकि 30 अप्रैल तक चलेगा। उन्होंने पंचायतीराज, आईसीडीएस, बेसिक शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी तय करते हुए कहा कि अन्तर्विभागीय समन्वय से संचारी रोग एवं दस्तक अभियान को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि दस्तक अभियान के दौरान यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी प्रकार से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो। उन्होंने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों एवं चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए कि अंतर्विभागीय समन्वयता बनाकर अभियान के उद््देश्यों की पूर्ति के लिए ग्रामीण स्तर पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करें।


          सीडीओ ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि दस्तक अभियान के दौरान आशाओं एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा घर-घर जाकर ए0ई0, जे0ई0, बुखार रोगियों को चिन्हित करना एवं उनको तेज बुखार होने पर 102, 108 एम्बुलेंस द्वारा नजदीकी सीएचसी, पीएचसी पर भेजने का कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही अभियान के तहत घर-घर जाकर टीम दस्तक देगी और सभी घरों के कूलर, पुराने टूटे बर्तन, मिटटी के गमले, पॉटस, टायर, फ्रीज के पीछे की ट्रे, पानी स्टोर के बर्तन को चेक करेंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ