अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ: क्वार्सी थाना पुलिस ने अवैध रूप से चल रहीं शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुए 2 अभियुक्त गिरफ्तार किये हैँ | मौके से पुलिस को भारी मात्रा में अवैध निर्मित/अर्द्धनिर्मित शस्त्र, शस्त्र बनाने की सामग्री व उपकरण बरामद हुए हैँ|
थाना क्वार्सी व सर्विलांस की संयुक्त टीमों ने कार्यवाही करते हुए यह सराहनीय काम किया हैँ, जानकारी के मुताबिक अतरौली रोड़ पर डीपीएस स्कूल के पास एक निर्माणअधीन पानी की टंकी के भवन में यह मौत का सामान बनाने की फैक्ट्री संचालित थी| सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर अवैध शस्त्र बनाने वाले युवक में फायर कर दिया जवावी कार्रवाई में पुलिस ने भी हवाई फायर किये | एएसपी ने बताया कि चुनावी समर में गड़बड़ी फैलाने के इरादे से इन हथियार का इस्तेमाल तो नहीं किया जाना था इस बिंदु पर पुलिस जाँच कर रहीं हैँ | दोनों पकड़े गए आरोपियों से पूँछताछ जारी हैँ और इसका आपराधिक रिकार्ड खांगला जा रहा हैँ|