#गभाना: मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में व्यवस्था फेल, हवा के झोंके से टेंट गिरा, दो जख़्मी

Aligarh Media Desk


मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में व्यवस्था फेल, मंच के पास तेज हवा चलने से टेंट उखड़ कर गिरा खंबे से एक वृद्ध घायल

 

अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ|मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुछ देर में  पहुंचने वाले हैं, गभाना लेकिन उससे पहले जनसभा स्थल पर जो टेंट लगाया गया था वह मामूली nñहवा के झोंके से गिर गया, असल में जनसभा स्थल में जो पंडाल लगाया गया वहां व्यवस्थाएं फेल नजर आई। थोड़ी हल्की हवा तेज चलने से टेंट गिर गया और वहां बैठे लोगों में अफरा तफरी मच गई। यह टेंट मंच के बिल्कुल सामने प्रेस बॉक्स के ऊपर गिरा, जहां मीडिया कर्मी के साथ तमाम लोग बैठे हुए थे। टेंट में लगे पाइप से एक वृद्ध समेत दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए, जिन्हे कार्यकर्त्ता और पुलिसटीम में इलाज हेतु भेजा हैँ |

तस्वीर देखिये... 👉