अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ| होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन अलीगढ़ द्वारा हर वर्ष की भाँति होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति के जनक डॉ० हैनीमेनन की 269वीं जयन्ती पर जनपद के होटल सिल्वर पर्ल रामघाट रोड, अपोजिट टीकाराम डिग्री कॉलेज अलीगढ़ में 14 अप्रैल को शाम 7 बजे मनाई जायेगी।
होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन अलीगढ़ द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता के दौरान डॉ राजीव लोचल उपाध्याय ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि होम्योपैथिक चिकित्सा के जनक हनीनमेन आनंद का 269वां जन्मोत्सव 14 अप्रैल को शाम 7:00 बजे बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। वही होम्योपैथिक की जगह एलोपैथिक दवाओं की ओर लोगों के जाने पर राजीव लोचल ने बताया कि लोगों का एलोपैथिक पर जाने से कहीं ना कहीं साइड इफेक्ट होते हैं, इससे लोगों का भ्रम दूर हो गया है। इस समय केवल इमरजेंसी में एलोपैथिक दवाओं का उपयोग रह गया है, यह अभी होम्योपैथिक से बहुत पीछे हैं। इस जन्मोत्सव कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अजय वार्ष्णेय सर्राफ प्रमुख आर. एस.एस. व मुकेश सिंघल, मैनेजिंग डायरेक्टर कृष्णा इण्टरनेशनल स्कूल, अनन्त कोरोगेटर्स मुख्य अतिथि व डॉ० समर सिंह राणा, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष राजकीय होम्योपैथिक मेडीकल कॉलेज व प्रो० शर्मिला शर्मा प्राचार्य टीकाराम कन्या महाविद्यालय आदि शामिल होंगे। (रिपोर्ट: गजेंद्र कुमार)
इस जयंती कार्यक्रम में 15 से 20 होम्योपैथिक दवा बनाने वाली कम्पनियाँ स्टॉल लगाकर दवाओं का प्रचार-प्रसार करेंगी, साथ ही सभी होम्यो पैथिक स्टोर व होम्योपैथिक के सभी डॉक्टरों का सहयोग रहेगा इस बार कार्यक्रम संरक्षक डॉ० डी. के. वर्मा व कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ० राजीव लोचन उपाध्याय, सचिव डॉ० गार्गी गोयल एवं कोषाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष फहीम अख्तर होंगे।
इस दौरान मुकेश कुमार वर्मा लवक्षय गोयल, डॉ. गर्गी गोयल,डॉ. राजीव लोचल उपाध्याय, डॉ. फहीम अख्तर, डॉ. डीके वर्मा आदि मौजूद रहे