राम नवमी के उपलक्ष में श्री दुर्गे महारानी सेवा समिति द्वारा निकाली जाएगी विशाल शोभायात्रा

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ | श्री दुर्गे महारानी मंदिर सेवा समिति द्वारा रामनवमी के उपलक्ष में विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जिसकी जानकारी समिति के अध्यक्ष अखिल मांगलिक ने प्रेस वार्ता के दौरान दी। इस बार मेले में बाबा महाकालेश्वर महादेव की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी। 

 श्री दुर्गे महारानी सेवा समिति कनवरी गंज  के, अध्यक्ष अखिल मांगलिक के तत्वाधान में एक पत्रकार वार्ता रखी गई। वार्ता के दौरान अखिल मांगलिक ने बताया की हर वर्ष की भांति इस बार भी शहर की प्राचीनतम एवं सर्वाधिक भव्य, श्री दुर्गे महारानी जी की रामनवमी पर शोभा यात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा बुधवार शाम 4:00 बजे से पथवारी मंदिर नगला मसानी से प्रारंभ होकर दिल्ली गेट, कनवरीगंज,कटरा, महावीर गंज होते हुए चामुंडा मंदिर कंपनी बाग चौराहे पर संपन्न होगी। इस शोभा यात्रा  में माता रानी के भव्य डोला के साथ-साथ मां काली,बजरंगबली, श्रीराम,श्री बांके बिहार,मां चामुंडा व खाटू श्याम जी पालकियों सहित विभिन्न मंडलों के सहयोग से इस शोभा यात्रा को भव्यता से निकाला जाएगा।  बाबा महाकालेश्वर महादेव और बाहुबली हनुमान जी के स्वरूप की, झांकियां भक्तों को अपनी ओर आकर्षित करेगी। 



शोभायात्रा के संयोजक  मनोज कुमार  ने बताया इस बार शोभायात्रा में चार बैंडओ के साथ-साथ ढोल नफीरी नगाड़े के साथ-साथ, नासिक से आए हुए ढोल की मधुर ध्वनि से गूंज उठेगा और महानगर के सभी भक्त माता रानी का गुणगान करते हुए भक्ति में लीन हो जाएंगे। वहीं समिति के मंत्री श्री अरुण कुमार ने बताया कि इस बार महाकाली के तीन स्वरूपों का डोला निकालने की इजाजत मिली है, जो यह यात्रा भ्रमण में अपने भव्य प्रदर्शन से शोभायमान करेगी।


इस दौरान सिरी दुर्गे सेवा समिति समिति के अध्यक्ष अखिलेश मांगलिक, मंत्री अरुण कुमार(अचार वाले), कोषाध्यक्ष निर्मल कुमार,उप मंत्री दीपेंद्र गुप्ता,ललित मोहन नंदन, संजीव कंटक, चितरंजन वार्ष्णेय,कमल कुमार, इंद्रेश अक्का,प्रमोद कुमार,बॉबी, मनोज कुमार स्क्रेप, प्रदीप कुमार पीके, हरी बाबू गुप्ता,श्याम बाबू गुप्ता, शिवेश वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)