अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ | मंगलवार को मिल्कवार स्टूडियो में आर0आर0 पूल ऐकेडमी के प्रबन्धक अर्जुन अनुराग गुप्ता की अध्यक्षता में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि कल बुधवार 17 अप्रैल को आर0आर0 पूल ऐकेडमी निकट दिल्ली पब्लिक स्कूल तालानगरी का शुभारम्भ शाम 7ः00 बजे किया जायेगा। जिसमें मुख्य अतिथि रूप में सैफाली बग्गा जी को आमंत्रित किया गया है। ऐकेडमी में कुशल प्रशिक्षकों द्वारा बच्चों एवं वयस्कों सभी लोगों को तैरना सिखाया जायेगा।
ऐकेडमी में दो प्रशिक्षक, एक सुरक्षाकर्मी तथा चिकित्सक की सुविधा उपलब्ध की जायेगी। जिससे स्विमिंग सीखने वाले लोगों को असुविधा न हो। हर बेंच के लिए प्रतिदिन 1 घंटे का समय दिया गया है, हर बेंच के लोगों का समय अलग-अलग रखा गया है इसके साथ ही ऐकेडमी में केन्टीन की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी है।
इस मौके पर हिमांशु दिनेश शर्मा, ईशान अग्रवाल आदि मौजूद रहे।