अलीगढ़ मीडिया,गजेंद्र कुमार-अलीगढ़ में बुधवार को आर. आर.पूल अकेडमी निकट डीपीएस स्कूल तालानगरी का शुभारंभ बिग बॉस सीजन 13 में तहलका मचाने वाली व पत्रकार और न्यूज़ एंकर के रूप में कार्यरत रह चुकी शेेफाली बग्गा द्वारा फीता व दीप प्रज्वलन करके किया गया। वहीं मंच पर पंजाबी गानों पर जमकर डांस कार्यक्रम हुआ। शेफाली बग्गा ने बताया की वैसे तो मैं अलीगढ़ काफी बार आई हूं। लेकिन मुझे आज स्विमिंग अकैडमी के उद्घाटन के माध्यम से इतना समय व्यतीत करने को मिला। सैफाली बग्गा ने अलीगढ़ वासियों के लिए कहा कि आप सभी फिट रहें। मुस्कुराते रहेंगे तब भी फिट रहेंगे, एक्सरसाइज करेंगे तब भी फिट रहेंगे, स्विमिंग करेंगे तब भी फिट रहेंगे आदि बातें कहीं।
आर. आर.पूल अकेडमी के संचालक अनुराग गुप्ता ने बताया कि हमने स्विमिंग सिखाने के लिए एक स्विमिंग पूल अकैडमी का उद्घाटन किया है।अकेडमी का शुभारंभ आज तक में न्यूज़ एंकर रही शेफाली बग्गा द्वारा किया गया है ,अनुराग गुप्ता ने कहा आप सभी लोग यहां स्विमिंग सीखने आए।अधिक से अधिक लोग स्विमिंग कर पाए। जिससे अकेडमी अपने उद्देश्य में कामयाब हो