#Harduaganj: तालाब में डूबकर मामा भांजे की मृत्यु से परिवार में मचा कोहराम

 गजेंद्र कुमार, रिपोर्टर
0


अलीगढ़ मीडिया, गजेंद्र कुमार-अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज के गांव मोरथल में तालाब में नहाते समय डूब कर दो बच्चों की मृत्यु हो गई। दोनों बच्चे रिश्ते में मामा भांजे थे,बच्चों की मृत्यु के बाद परिवार में कोहराम मच गया,वहीं परिवार वालों ने बिना किसी कानूनी कार्रवाई की बच्चों का अंतिम संस्कार कर दिया। घटना बुधवार शाम की है,   


मोरथल निवासी जहीर खान का सबसे छोटा आठ वर्षीय बेटा अरबाज और हाथरस जिले के थाना सहपऊ के गांव धाधऊ में ब्याही हुई बहन का सात वर्षीय बेटा मोमिन दोनों बच्चे खेल-खेल में तालाब तक पहुंच गए।जहां वह तालाब में नहाने के लिए उतर गए, इसके बाद वह डूबने लगे। डूबते हुए तीसरे बच्चे असद ने उन्हें देखा तो वह दौड़कर अरवाज के घर पहुंच कर इसकी सूचना दी, सूचना मिलते ही परिवार वाले तुरंत तालाब पहुंचे जहां दोनों बच्चों को निकाल कर उन्हें चिकित्सालय के लिए ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, बच्चों की मृत्यु से परिवार सदमे में आ गया।शोकाकुल परिवार ने बिना किसी कार्रवाई के बच्चों  का अंतिम संस्कार कर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)