चंचल वर्मा, अलीगढ मीडिया डॉट कॉम,अलीगढ| जवाँ थाना क्षेत्र के नगौला गाँव में ज्वालशील केमिकल व प्लास्टिक गिट्टी से भरे दो ट्रकों में जोरदार भिड़ंत के बाद भीषण आग लग गई. वहीं एक्सीडेंटल ट्रकों से टक्कर खाकर पशुओं से भरा ट्रक पलट गया. दोनों ट्रकों के ड्राइवरों की जिंदा जलकर व 4 मवेशियों की हादसे में मौत हो गई.
नगौला के प्रवेश द्वार के सामने कोयले से भरा एक ट्रक पशुओं से भरे अन्य ट्रक को ओवरटैक करने के चक्कर में सामने से आ रहे केमिकल से भरे टैंकर से भिड़ गया। ट्रक और टैंकर की भीषण भिड़ंत के बाद वाहनों में आग लग गई। ट्रक-टैंकर की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई।
गांव नगौला के प्रवेश द्वार के सामने 18 अप्रैल को कोयले से भरा एक ट्रक पशुओं से भरे अन्य ट्रक को ओवरटैक करने के चक्कर में सामने से आ रहे केमिकल से भरे टैंकर से भिड़ गया। ट्रक और टैंकर की भीषण भिड़ंत के बाद वाहनों में आग लग गई। सूचना पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां पहुंचीं। घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। ट्रक-टैंकर की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई, जिसमें से एक ट्रक चालक की झुलसने से हुई।