अलीगढ़ मीडिया,गजेंद्र कुमार-अलीगढ़ उद्योग व्यापार मंडल (रजि) की प्रथम कार्यकारणी की घोषणा करने के लिए एक पत्रकार वार्ता बुलाई गई,महामंत्री अंकित वार्ष्णेय ने बताया कि हमारा व्यापार मंडल ओर सभी व्यापारिक सघठनों से अलग है हमने व्यापार मंडल में युवाओं को पदाधिकारी बनाया है हम अपने साथ युवा शक्ति को साथ लेकर चल रहे है अलीगढ़ के व्यापारी के साथ किसी भी विभाग द्वारा शोषण किया जाता है तो व्यापार मंडल हमेशा उसके साथ खड़ा मिलेगा ।
अलीगढ़ में गनपत रेस्टोरेंट में अलीगढ़ उद्योग व्यापार मंडल द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। वार्ता में अध्यक्ष सौरभ कैपीटल ने बताया कि अलीगढ़ के व्यापारियों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो हमारा व्यापार मंडल हमेशा उसके साथ रहेगा ।और साथ ही आयकर की धारा 43 (बी) जो लागू हुआ है जिसमे MSME व्यापारियों को 45 दिन में भुगतान करना ही होगा , इस वजह से व्यापार काफ़ी प्रभावित हो रहा है।इसलिए हमारा वित्त मंत्री जी से आग्रह रहेगा कि MSME व्यापारी के हितो को मद्देनज़र रखते हुए समय सीमा 45 दिन से बढ़ाकर 120 दिन कर दी जाये। साथ ही व्यापारियों के लिए एक नई समस्या पैदा की गई है BIS (भारतीय मानक ब्यूरो) के अन्तर्गत सभी व्यापारियों को लाया जा रहा है जो छोटे व्यापारियों के लिए आसान नहीं है, इसमें व्यापारी को हर प्रोडक्ट के लिए अलग अलग सर्टिफिकेट लेना है|
जिसमे काफ़ी खर्च होगा और हर साल रिन्यू भी करवाना होगा उसमे भी काफ़ी खर्चा होगा। व्यापार मंडल मीडिया के माध्यम से कहना चाहता है यदि सरकार चाहती है कि व्यापारी BIS के मनकों के अनुसार काम करे तो सबसे पहले BIS के शुल्क को कम करना चाहिए, और रिन्यू 1 साल में नहीं कम से कम 5 साल में हो और आप देश के हर छोटे बड़े शहरों में BIS की लैब खोलकर दे जिससे व्यापारी को टेस्टिंग करवाने में आसानी हो ।
गठित टीम में अध्यक्ष- सौरभ कैपीटल,महामंत्री अंकित वार्ष्णेय,कोषाध्यक्ष सौरभ-Zone,वरिष्ठ उपाध्यक्ष मिलिंद वार्ष्णेय स्क्रैप,उपाध्यक्ष विवेक कुमार वार्ष्णेय,संजय खान,करन वार्ष्णेय फ्लेक्स,पराग मित्तल,मुजाहिद कुरैशी टेनू,संयुक्त महामंत्री हेमंत पचौरी,संगठन मंत्री सुमित गुप्ता,मीडिया प्रभारी अनुराग सक्सेना,सहसंगठन मंत्री प्रदीप शर्मा,मंत्री-देवेंद्र प्रताप सिंह,जितेंद्र गोयल,गौरव मदान,आशीष कुमार डिजाइन,मंत्री - गौरव रतन पाठक,आई टी प्रभारी - अंशुल माहौर,कानूनी सलाहकार-ऐड.देवांश पंडित,आकेक्षक - शशांक वार्ष्णेय आदि बनाया गया।