Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Video Breaking Aligarh👉 मोटरबाइक राइड अलीगढ़ टू हर्षिल 2024, करेंगे मतदाता को जागरूक



अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ | अलीगढ़ से हर्षिल वैली उत्तराखंड के लिए बुधवार 17 अप्रैल सुबह 5:00 बाइकिंग एंड एडवेंचर स्पोर्ट फाउंडेशन का एक पांच सदस्यीय समूह रवाना हुआ है, बाइक राइडर्स ऋषिकेश होते हुए टिहरी, उत्तरकाशी, हर्षिल, गंगोत्री के रास्ते 1200 किलोमीटर की दूरी 21 अप्रैल तक महज 5 दिनों में पूरा करेंगे इसका नाम "मोटर बाइक राइड टू हर्षिल 2024"रखा गया है




बाइकिंग एंड एडवेंचर स्पोर्ट फाउंडेशन के अध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया कि बाइक राइडर्स द्वारा मतदान के लिए लोगों को इस राइडिग द्वारा अलीगढ़ से उत्तराखंड तक मतदान करना क्यों जरूरी है यह संदेश दिया जाएगा। वही राइड के समय सड़क यातायात की सुरक्षा व सावधानी  पर बताया कि सड़कों पर हो रही अधिकतर दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए, बाइक राइडर्स के सभी प्रतिभागी सेफ्टी गियर्स पहनकर राइडिंग करेंगे। इस बीच यातायात नियमों का पूर्ण अनुपालन किया जाएगा |


वहीं संस्था की संरक्षक ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया की इस यात्रा द्वारा अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने के लिए व मतदान करवाने के लिए जागरूक किया जाएगा जिससे मतदान प्रतिशत में वृद्धि होगी। वही इस राइटिंग में इस संस्था की एक वरिष्ठ महिला कामिनी गौतम 2 वर्ष पूर्व एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गई थी,वह भी इस मिशन शामिल होकर पुनः प्रतिभाग कर रही है


इस यात्रा को सफलता पूर्वक संपन्न व राइडर्स को उत्साहित करने के लिए अध्यक्ष डॉ एसके गॉड ,शिखर शर्मा, अभिषेक सिंह ,वंशिका सिंह आदि उपस्थित रहे|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ