एएमयू स्कूलों में ग्रीष्मकालीन छुट्टियों की घोषणा, अंतर हाल क्रिकेट प्रतियोगिता का जानिए परिणाम

Aligarh Media Desk
0

अलीगढ मीडिया न्यूज़ ब्यूरो, अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के स्कूल शिक्षा निदेशालय ने विभिन्न चरणों में विश्वविद्यालय द्वारा संचालित स्कूलों के छात्रों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की है। कक्षा 2 से 10 के लिए, गर्मी की छुट्टियाँ 22 मई से 15 जुलाई, 2024 तक रहेंगी, कक्षा 12 (नियमित) के लिए 1 जून से 15 जुलाई तक होंगी और कक्षा 11 (एसएफएस) के लिए 15 जून से 15 जुलाई 2024 तक होंगी।


’एएमयू अंतर हाल क्रिकेट प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज  शिवम सारस्वत के नाम’ । एन आर एस सी हाल रहा चैंपियन , उप विजेता सीनियर सेकेंडरी स्कूल बॉयज

 एएमयू क्रिकेट क्लब द्वारा विगत 21 अप्रैल 2024 से एएमयू क्रिकेट मैदान पर खेली जा रही अंतर हाल क्रिकेट प्रतियोगिता में यूनिवर्सिटी के 14 आवासीय  हालों सहित विभिन्न  स्कूलों की टीमों ने प्रतिभाग किया । आज फाइनल मुकाबले में एन आर एस सी हाल एवं सीनियर सेकेंडरी स्कूल बॉयज के छात्रों के बीच फाइनल मैच खेला गया । जिसमें सीनियर सेकेंडरी स्कूल बॉयज ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 86 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी । सीनियर सेकेंडरी स्कूल की ओर से बैटिंग करते हुए शबी ने सर्वाधिक व्यक्तिगत 25 रन बनाए , तथा हर्षित का व्यक्तिगत स्कोर 17 रन रहा । एनआरसी की ओर से बॉलिंग करते हुए शिवम सारस्वत ने तीन विकेट चटकाए तथा उसैद ने दो विकेट लिया । एनआरएससी हाल ने बैटिंग करते हुए 8 ओवर में ही एक विकेट के नुकसान पर 86 रन के लक्ष्य को भेदते हुए वर्ष 2024 की क्रिकेट चैंपियन ट्राफी पर कब्ज़ा जमाया । एनआरएससी की ओर से  व्यक्तिगत स्कोर में एनआर एस सी टीम के कप्तान शिवम सारस्वत ने 34 रन बनाकर नॉट आउट रहे । तथा चिराग ने अपनी टीम की ओर से सर्वाधिक व्यक्तिगत 40 रन बनाए । बॉलर शाकिब ने सीनियर सेकेंडरी स्कूल की ओर से एक विकेट लिए । वर्ष 2024 के अंतर हाल क्रिकेट मैच में बेस्ट बैट्समैन आफ टूर्नामेंट चिराग शर्मा, बेस्ट बॉलर आफ टूर्नामेंट हमजा बने ।  मैन ऑफ द मैच टूर्नामेंट और मैन ऑफ द सीरीज टूर्नामेंट शिवम सारस्वत के नाम रही।


प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एएमयू ई सी सदस्य प्रोफेसर मोइनुद्दीन तथा कार्यक्रम अध्यक्षत एएमयू गेम्स कमेटी के सचिव प्रोफेसर सय्यद अमजद अली रिजवी द्वारा विजेता एवं उप विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की गयी । इसी क्रम में विजेताओं को व्यक्तिगत पुरस्कार वितरण विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल डॉक्टर शकील अल्वी, माज़िन जैदी, इंजीनियर सैफ अनवर, फाजिल इलियासी, मुजफ्फर अली, मोहम्मद मंसूर, तहमीद अहमद , मेराज अहमद के कर कमलों द्वारा संयुक्त रूप से वितरित किये गए । सभी अतिथियों का स्वागत क्रिकेट क्लब के कप्तान आदिल अल्वी द्वारा किया गया । तथा धन्यवाद एवं कार्यक्रम का संचालन अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी क्रिकेट के वरिष्ठ प्रशिक्षक डॉक्टर फैसल शेरवानी द्वारा किया गया । इस अवसर पर विभिन्न हालों के वार्डन, छात्र सहित मजहर उल कमर ,सैफुल्लाह प्रिंस ,शारिक अहमद, मोहम्मद इमरान, आदि लोग उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)