अलीगढ मीडिया न्यूज़ ब्यूरो, अलीगढ़। पीडी डीआरडीए एवं सहायक प्रभारी अधिकारी कार्मिक भाल चन्द त्रिपाठी ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र हाथरस के मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण में मंगलवार 30 अप्रैल को प्रथम पाली में 6 पीठासीन अधिकारी, 4 मतदान अधिकारी प्रथम, 12 मतदान अधिकारी द्वितीय और 02 मतदान अधिकारी तृतीय कुल 24 एवं द्वितीय पाली में 7 पीठासीन अधिकारी, 4 मतदान अधिकारी प्रथम, 15 मतदान अधिकारी द्वितीय और 11 मतदान अधिकारी तृतीय कुल 37 समेत दोनों पालियों में कुल 61 कार्मिक प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे। उन्होंने सभी अनुपस्थित कार्मिकों को निर्देशित किया है कि वह 01 अप्रैल को प्रातः अपना प्रशिक्षण अवश्य प्राप्त कर लें, अन्यथा वैधानिक कार्यवाही की जायेगी
30अप्रैल को दोनों 61 कार्मिक रहे अनुपस्थित, 01 अप्रैल को प्रशिक्षण पूर्ण करने के दिए निर्देश
अप्रैल 30, 2024
Tags