#Loksabha Election 2023: भाजपा के सतीश गौतम ने किया नामांकन, दूसरे सतीश भी निर्दलीय मैदान में

Chanchal Varma

 


01 अप्रैल को कलैक्ट्रेट में दो प्रत्याशियों ने किए नामांकन

अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ: भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी सतीश कुमार गौतम ने प्रस्तावक कृष्णपाल सिंह, प्रशांत सिंघल, जवाहर सिंह बघेल एवं एड0 योगेंद्र कुमार शर्मा के साथ सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया| उनके नामांकन के दौरान समर्थको की भरी भीड़ रही| वही दूसरी और जबकि निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भी एक अन्य सतीश कुमार द्वारा प्रस्तावक चंद्रपाल सिंह, आमोद कुमार, रणवीर सिंह, कैलाश, यशपाल सिंह, सूरज पाल, धनीराम, राजू, ओमवीर के साथ कलैक्ट्रेट में अपना नामांकन पत्र दिया गया।




01 अप्रैल को बिके नामांकन पत्र (3)

मुकेश कुमार पुत्र ओमकार सिंह, राष्ट्रीय जनसंचार दल पार्टी,

सुरेंद्र कुमार पुत्र जय प्रकाश सिंह, मौलिक अधिकार पार्टी

ज्ञानी राम पुत्र रामचन्द्र ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया|