सोसाइट नोट में लिखा, 'माँ मुझसे प्यार नहीं करती' ...और ट्रेन से कटकर दी जान

 गजेंद्र कुमार, रिपोर्टर
0

अलीगढ़ मीडिया ब्यूरो-अलीगढ़ के थाना बन्ना देवी क्षेत्र के जेल पुल के पास रविवार सुबह एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। जिसको लेकर इलाका पुलिस करीब 2 घंटे तक सीमा विवाद में उलझी रही। तलाशी के दौरान मृतक युवक की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसे देख पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


मृतक की पहचान नगला मसानी के बंटी कुमार पुत्र रामकिशोर के रूप में हुई। बंटी के तीन बच्चे व पत्नी है। रविवार की रात वह घर से घूमने निकला था। जिसके बाद घर वापस नहीं लौटा। बल्कि सोमवार सुबह जेल पुल के पास रेलवे ट्रैक पर उसका शव पड़ा मिला। जिसकी सूचना पर जीआरपी व सिविल लाइन पुलिस पहुंच गई। लेकिन सीमा विवाद को लेकर दो घंटे तक पुलिस आपस में उलझी रही।

हालाकिं बाद में बन्नादेवी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। मौके पर मृतक की जेब से मिले सुसाइड नोट मिला था,जिसमें  लिखा था कि मेरी मां मुझे प्यार नहीं करती, छोटे भाई को अधिक प्यार करती है। वहीं परिजन इस बात पर चुप्पी साधे हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)