अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की कक्षा एक की प्रवेश परीक्षा संपन्न

 गजेंद्र कुमार, रिपोर्टर
0

 



 
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय द्वारा संचालित स्कूलों में कक्षा एक में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 10 केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित की गई।

एएमयू की कुलपति प्रोफेसर नईमा खातून ने रजिस्ट्रार श्री मोहम्मद इमरान (आईपीएस), प्रॉक्टर प्रोफेसर एम. वसीम अली और उनकी टीम के साथ कई परीक्षा केंद्रों का दौरा किया और उम्मीदवारों के माता-पिता और अभिभावकों से बातचीत की, जिन्होंने पर्याप्त सुविधाएं प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालय अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की।

शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए 2420 लड़कियों सहित कुल 5205 उम्मीदवार कक्षा एक में प्रवेश के अभिलाषी हैं।

अलीगढ़ मीडिया ब्यूरो-अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सत्र 2024-25 के कक्षा एक की प्रवेश परीक्षा आज मंगलवार को 10 केंद्रो पर कराई जाएगी जिसमें लगभग 5000 से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देंगे, एएमयू प्रशासन द्वारा परीक्षा से रिलेटेड सभी तैयारियां पूर्ण कर प्रवेश परीक्षा कराई जा रही है।

एएमयू की कक्षा एक में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों की आज मंगलवार शाम  4:00 बजे से 6:00 बजे तक परीक्षा कराई जाएगी। जिसमें एएमयू अब्दुल्ला स्कूल परीक्षा केंद्र पर 310 छात्र एएमयू एबीके ब्वायज हाई स्कूल गर्ल्स न्यू परीक्षा केंद्र पर 288 छात्र एसटीएस परीक्षा केंद्र पर 880,आईएमपीएस एएमयू सिटी स्कूल परीक्षा केंद्र पर 640,एसएच सीनियर सेकंड ब्वायज परीक्षा केंद्र पर 786,एएमयू एबीके हाई स्कूल गर्ल्स ओल्ड परीक्षा केंद्र पर 371,एएमयू एबीके हाई स्कूल परीक्षा केंद्र पर 479,सीनियर सेकेंडरी गर्ल्स परीक्षा केंद्र पर 630,अहमदी स्कूल विजुअली चैलेंज्ड परीक्षा केंद्र पर 160,एएमयू गर्ल्स स्कूल परीक्षा केंद्र पर 661 सहित 5205 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)