Header Ads Widget

Responsive Advertisement

शहर में आबकारी नियमों की ताक में गुप्त तरीके से बेची जा रही शराब, क्रांतिकारी संगठन ने उठाई आवाज


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ |सरकारी शराब के ठेके पर आबकारी नियमों की ताक में  ठेका स्वामी सुबह गुप्त तरीके से ब्लैक में देसी शराब का वितरण कर रहे हैं इसके विरोध में आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के जरिए संगठन ने प्रशासन से शराब के ठेकों द्वारा आबकारी नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई के साथ उनके लाइसेंस निरस्त करने की मांग की है। 


क्रांतिकारी संगठन के जिला अध्यक्ष गौरव सैनी ने बताया कि सरकारी ठेका संचालक अपने मनमानी ढंग से सुबह 5:00 बजे गुप्त तरीके से शराब वितरण करते हैं।और आबकारी नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं,उन्होंने कहा कि शहर में सुबह चाय की जगह शराब परोसी जा रही है। हालांकि चुनावी समय है,आचार संहिता लागू है,फिर भी ठेका स्वामी मनमानी ढंग से शराब बेचने से शराब का सेवन करने वाले लोगों द्वारा शहर में उन्माद की आशंका बनी रहती है।उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन इस पर सख्त रवैया नहीं दिखता है।तो शहर में अधिकतर लोग नशे का शिकार होंगे,इसी के साथ उनके परिवार भी तबाह होने की आशंका बढ़ जाती है।गौरव सैनी के मुताबिक किशनपुर,देवत्र अस्पताल के सामने,क्वारसी कमिश्नरी के सामने,कयामपुर मोड़ के पास,धनीपुर, सिंधौली, बोरना,भुजपुरा, आगरा रोड के समस्त सरकारी ठेका संचालक मनमानी ढंग से प्रशासन को चूना लगाते हुए मोटी कमाई कर रहे हैं।संगठन ने प्रशासन से ऐसी नियम विरुद्ध बिक्री पर रोक लगाते हुए उनके लाइसेंस रद्द कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।इस दौरान जिला अध्यक्ष गौरव सैनी,मीडिया प्रभारी जितेंद्र गुप्ता उपजिला अध्यक्ष राहुल कुमार,महासचिव कुशाल कश्यप,कोषाध्यक्ष यश वार्ष्णेय आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ