#अलीगढ में स्केटिंग क्लास की टाइम ट्रायल प्रतियोगिता संपन्न हुई.. देखिये👉 वीडियो

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ मीडिया न्यूज़, अलीगढ | एस एम बी इंटर कॉलेज में अलीगढ़ स्केटिंग क्लास के तत्वावधान में टाइम ट्रायल प्रतियोगिता संपन्न हुई।  प्रतियोगिता का शुभारंभ सचिव प्रदीप रावत ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित करके किया । सचिव प्रदीप रावत ने कहा टाइम ट्रायल प्रतियोगिता से एक कुशल स्केटिंग खिलाड़ी की क्षमता का प्रदर्शन होता है। एक अच्छा गुरु एक कुशल खिलाड़ी का मार्गदर्शन होता है । स्केटिंग खेल एक रोमांचकारी खेल है और अलीगढ़ स्केटिंग क्लास के खिलाड़ी संपूर्ण भारत में अनेक प्रतियोगिताओं में अपना


नाम रोशन कर चुके है। प्रथम आए सभी खिलाड़ी दिल्ली में होने जा रही सितंबर माह में नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।


प्रतियोगिता में 64 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमें एडजेस्टेबल स्केट्स, क्वार्ट्ज स्केट्स, इनलाईन स्केट्स, में स्केटिंग खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का संचालन सचिव प्रदीप रावत ने किया।  वंशिका चौहान इनलाइन स्केट्स और  आदित्य ठाकुर ने क्वार्टज स्केट्स में टाइम ट्रायल में चैंपियन रहे हैं। प्रतियोगिता में  खिलाड़ी सुमित कुमार, मुस्तफा खान, तनिक दीक्षित, वर्षा शर्मा, अमित गोस्वामी, समृद्ध गोस्वामी, राघव भारद्वाज, लवी दीक्षित, ईवान सैनी,श्लोक सैनी, अंश कुमार, हितांश कुमार,  निवान भारद्वाज, प्रणव सिंह,  कुशाग्र किशोर, युसूफ खान, श्रेष्ठ श्रीवास्तव प्रथम श्रेणी रहे हैं। प्रतियोगिता कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राशिद खान, नितेश, पुष्पा देवी, अमित शर्मा, सुदीप भारद्वाज उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)