अलीगढ मीडिया न्यूज़, ब्यूरो, अलीगढ| अमीर निशा के खालिद प्लाजा में कैफ़े की आड़ में जिस्म फ़िरोशी का गोरख धंधा चल रहा था, इस अवैध कृत्य की सूचना पर पुलिस ने छापामार कारवाही कर कैफे को फिलहाल सील कर दिया हैं |
बताया जा रहा हैं कि सिविल लाइन पुलिस ने कैफे पर छापामार कार्यवाही की, पुलिस के पहुंचने से पहले कई लड़के-लकड़ियां मौके से फरार हो गए| फिलहाल पुलिस ने कैफे को सीज कर संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दीं हैं| एएसपी ने बताया कि सभी संदिग्ध परिस्थितिओ पर जाँच की जा रहीं हैं|