अलीगढ मीडिया न्यूज़ ब्यूरो, अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग व कम्युनिटी रेडियो नारद के संयुक्त प्रयासों से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कस्बा इगलास के रोडवेज बस स्टेंड पर किया गया। विभागाध्यक्ष डा. संतोष गौतम के नेतृत्व में आयोजित नाटक से विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए समाज में सार्थक संदेश दिया।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों ने मतदान के महत्व, एक जागरूक नागरिक होने की जिम्मेदारी और लोकतंत्र के महाउत्सव में भाग लेने के लाभों पर प्रकाश डाला। नाटक के पात्रों ने मतदाता उदासीनता, भ्रष्टाचार का नाटकीय चित्रण किया। विद्यार्थियों के अभिनय ने न केवल दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया, बल्कि उनके भीतर एक गहरी छाप छोड़ी, जिससे उन्हें अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। नुक्कड़ नाटक के बाद मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह, संयुक्त कुलसचिव प्रो. दिनेश शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों की इस पहल ने मतदाता जागरूकता के साथ युवाओं को चुनावी प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। योगेश कौशिक व वीर प्रताप सिंह ने बताया कि मतदाता जागरूकता के प्रसार के लिए नुक्कड़ नाटक शक्तिशाली विकल्प साबित होगा। इस अवसर पर आरती, भव्या, अजिता, अलीशा, प्रियांशी, ज्ञानेंद्र, साहस, विक्रांत, आर्यन, शुभम, हर्षित, करन, शाहिल, रितिक आदि थे।