अलीगढ मीडिया न्यूज़ ब्यूरो, अलीगढ: क्वार्सी इलाके के नौरंगाबाद जीटी रोड पर धकेल से सब्जी ख़रीद रहे बाईक सवार डॉक्टर की जेब से चोरो के गैंग ने शातिराना तरीके से मोबाइल फोन पार कर दिया| फ़ोन चोरी होने की जानकारी होने पर पीड़ित डॉक्टर ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पता चला कि आधादर्जन लोगों ने बड़े ही शातिराना अंदाज में चोरी की घटना को अंजाम दिया है| पीड़ित डॉक्टर ने मामले की शिकायत क्वार्सी थाना पुलिस को लिखित रूप से दी है लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी मामले में कोई मुक़दमा दर्ज नहीं किया गया है| पीड़ित डॉक्टर गुरुवार को एसपी सिटी से शिकायत करेगा|
जानकारी के मुताविक संजय गाँधी कालोनी निवासी डा० राजकुमार छर्रा इलाके में मेडिकल ऑफिसर पद पर सेवारत है| सोमवार को वह अपने बच्चे के साथ नौरंगाबाद जीटीरोड पर थकेल लगाकर सब्जी बेचने वाले से सब्जिया खरीदने आये, इसी दौरान उनकी जेब में रखे मोबाइल को चोरी कर लिया| घटना की जानकारी होने पर पास में लगे सीसीटीवी फुटेज को पीड़ित डॉक्टर ने खगाला| फुटेज को बारीकी से देखने पर पीड़ित को चार लोगों की गतिवधि संद्दिग्ध दिखाई दी| वीडियो को गौर से देखने पर एक बच्चा जिसकी उम्र लगभग १४ साल प्रतीत हो रही है जेब से मोबाइल निकालकर भागते नजर आ रहा है| जबकि एक युवक मोबाइल पर बातचीत करते और दूसरा युवक उस बच्चे को इशारे करते दिखाई दे रहा है| वीडियो के आधार पर पीड़ित डॉक्टर ने गली न २ नौरंगाबाद के रहने वाले एक सब्जी विक्रेता को पहचाना है, लेकिन फिर भी पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है|
पीड़ित डॉक्टर का आरोप है कि तीन दिनों से मोबाईल चोरी की शिकायत दर्ज कराने के लिए वह कभी क्वार्सी थाने तो कभी थाने से ज्वालापुरी पुलिस चौकी चक्कर काट रहे है लेकिन कोई कार्रवाई पुलिस ने नहीं की है| पीड़ित डॉक्टर राजकुमार ने अलीगढ मीडिया को बताया कि उन्होंने इ-एफआईआर भी दर्ज कराई लेकिन वह भी पेंडिग पड़ी है| थाना पुलिस ने तीन दिन बीत जाने के बाबजूद भी अभी तक कोई मुक़दमा दर्ज नहीं किया है| जबकि संदिग्ध से भी बिना किसी पूछताछ के छोड़ दिया है| वहीं थाना प्रभारी क्वार्सी का कहना है कि शिकायत मिली है चौकी प्रभारी ज्वालापुरी एसआई रेखा को जाँच सौपी गयी है, जाँच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी| लेकिन घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी चोरी का मुक़दमा दर्ज करने में पुलिस क्यों टालमटोल कर रही है यह स्पष्ट नहीं हो पाया| फ़िलहाल पीड़ित डॉक्टर गुरुवार को एसपी सिटी से मुलाकात करेगा|