अलीगढ़ मीडिया ब्यूरो- उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में खड़े ट्रक में टूरिस्ट बस जा घुसने से बड़ा हादसा हुआ है। टूरिस्ट बस श्रद्धालुओं को लेकर गाजियाबाद से अयोध्या जा रही थी। हादसे में बस के सभी यात्री घायल हो गए,वहीं बस चालक की इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की वजह चालक को नींद आना बताई गई है। घायल यात्रियों को नजदीकी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, घटना नसीरपुर क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे की है।
गाजियाबाद के नसीरपुर क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक में टूरिस्ट बस टकरा जाने से बड़ा हादसा हो गया, बस चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत के साथ हादसे में अयोध्या जा रहे सभी श्रद्धालु यात्री घायल हो गए , जिसमें 17 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनको शिकोहाबाद के संयुक्त चिकित्सालय भेज दिया गया था। किंतु हालत बिगड़ने की वजह से उन्हें सैफई के पीजीआई में भर्ती किया गया है। आपको बता दे गाजियाबाद से अयोध्या के लिए बस रवाना हुई थी यात्रा के दौरान बस चालक को नींद की झप्पी आने की वजह से एक्सप्रेसवे खड़े ट्रक में जा घुसी, जिससे बस में सवार सभी यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।