गजेंद्र कुमार,अलीगढ़ मीडिया ब्यूरो-जज़्बा फाउंडेशन द्वारा चरिंदों व परिंदों को भूख एवं गर्मी की शिद्दत की वजह से बचाने के लिए सुबह 7:00 बजे शाहजमाल ईद गाह से पुलिस थाना रोरावर तक लोगों को प्लास्टिक के प्याले व चावल वितरित करते हुए हैण्ड बिल एवं बैनर के माध्यम से जागरूक करने लिए पैदल मार्च निकालेगा कुं आरिफ अली ने कहा कि हम सभी को बे ज़ुवान जानवरों को पानी एवं खाना खिलाना चाहिए यह बहुत पुंह (सवाब) का कार्य है। श्री ज़िया उर रब ने कहा कि बेचारे बेजुबान पक्षियों के लिए यह मौसम बहुत भारी पड़ है। कई पक्षी तो केवल गर्मी और प्यास के चलते अपना दम तोड़ देते हैं। फाउंडेशन महासचिव डॉ. स्वालेहीन अख्तर कहा कि आप अल्लाह/ईश्वर की मखलूक (प्रजा) पर रहम/दया करों अल्लाह /ईश्वर आप पर रहम करेगा। उन्होंने बताया कि गर्मी में अपने घरों के बाहर छायादार पेड़ों के नीचे या छतों पर पानी व खाने के बर्तन रखें और हो सके तो छतों पर परिंदों के लिए शैड/छाया की व्यवस्था भी करें। गर्मी के मौसम में जानवरों के शरीर में इलेक्ट्रोलाइट की कमी हो जाती है। इसके लिए पानी मे थोड़ा गुड़ मिला देना चाहिए। ताकि गर्मी की शिद्दत से राहत मिल सके। महानगर अध्यक्ष श्री राशिद अली ने बताया कि हमारे छोटे से अमल से गर्मी की तेज़ी के कारण हो रहीं मौत को कन्ट्रोल किया जा सकता है। मो. उमैर ने सभी से अपने घरों व दुकानों की छतों पर पक्षियों के लिए पानी दाना रखने की अपील की।
मुख्य रूप खुर्शीद अहमद, डॉ.राज कुमार,फेसल खान,हामिद अली, सदफ खॉं,चन्दन सिंह,अलतमश,आसिम पेन्थर, नवीन महामना मो दानिश एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।