Header Ads Widget

Responsive Advertisement

प्राचीन कुआं के जीर्णोद्धार के विरोध में तनाव, दौड़ी पुलिस



लाखन सिंह, अलीगढ़ मीडिया ब्यूरो-हरदुआगंज : मिश्रित आबादी वाले गांव बुढासी में मुस्लिम आबादी के बीच वैश्य समाज के पुराने कुंए के जीर्णोद्धार कार्य को मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा रुकवा देने पर गांव में तनाव व्याप्त हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा निर्माण कार्य बंद कराने के बाद लोग शांत हुए। गांव बुढासी के प्रधान गुलशन खां ने बताया कि गांव में आबादी के मध्य प्राचीन दुर्गा मंदिर है, जिसके सामने पंचायत की जगह में कुंआ है, जहां विवाह आदि के अवसर पर कुआं पूजन होता है। कुंए के पास ही जब्बार खां आदि के घर हैं। प्रधान के मुताबिक ग्रामीणों की मांग पर सोमवार को कुएं के जीर्णोद्धार का काम शुरू कराया था। इसी दौरान मुस्लिम समाज के दर्जनों लोगों ने निर्माण रुकवा दिया


पुलिस ने मुस्लिम समाज के विरोध करने पर निर्माण कार्य बंद कराया

वहीं दूसरे पक्ष के लोग भी पहुंच गए और वाद-विवाद शुरू हो गया। सूचना पाकर हरदुआगंज एसओ रवि चंद्रवाल पुलिस बल के साथ पहुंच गए, जिन्होंने दोनों पक्षों के लोगों को समझाकर शांत किया। गांव के पंकज वाष्णेय, सुधीर शर्मा, राकेश शर्मा, बोबी, प्रमोद सिंह, सोनू आदि ने कुंए की काफी जगह पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की। एसओ रवि ने बताया कि निर्माण कार्य बंद कराते हुए एसडीएम कोल को अवगत करा दिया है। जांच के बाद भी अग्रिम कार्रवाई की जाएगी!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ