अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ |एसएमबी इंटर कॉलेज अलीगढ़ में अलीगढ़ स्केटिंग क्लास द्वारा समर कैंप स्केटिंग स्पीड प्रतियोगिता संपन्न कराई गई । मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश स्केटिंग खो खो संघ के अध्यक्ष पूर्व विधायक विवेक बंसल ने खिलाड़ियों का परिचय लिया। और प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया। सचिव प्रदीप रावत ने मुख्य अतिथि को बुके देकर स्वागत किया। अध्यक्ष विवेक बंसल ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा जिस खेल में आप रुचि लेते हैं उसकी लगातार प्रेक्टिस करने पर ही एक कुशल खिलाड़ी बन जाता है । खिलाड़ी को हमेशा अनुशासन में रहना चाहिए एक कुशल खिलाड़ी ही देश का भविष्य होता है। विशिष्ट अतिथि जिला ओलंपिक संघ के महासचिव मजहर उल कमर खिलाड़ियों से कहा स्केटिंग क्लास के खिलाड़ी प्रदेश में ही नहीं भारतवर्ष में अलीगढ़ का नाम रोशन कर रहे हैं इसका श्रेय सचिव प्रदीप रावत को जाता है। सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई देता हूं। सचिव प्रदीप रावत ने कहा आज समर कैंप में जो खिलाड़ी प्रेक्टिस कर रहे हैं उनकी स्केटिंग प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता तीन वर्गों सब जूनियर,जूनियर, सीनियर मैं कराई गई थी। खिलाड़ियों ने बड़े उत्साह के साथ तीन राउंड की शोर्ट रेस में प्रतिभा किया। सीनियर वर्ग में आदित्य ठाकुर और जूनियर वर्ग में मुस्तफा खान चैंपियन रहे हैं।
सब जूनियर प्रतियोगिता में प्रथम आए खिलाड़ी मोहम्मद यूसुफ खान, समृद्ध गोस्वामी, श्रेष्ठ श्रीवास्तव, राघव भारद्वाज, जूनियर वर्ग में प्रथम मोहम्मद मुस्तफा खान, प्रणव सिंह कुशाग्र किशोर इवान सैनी दिलीप यादव श्लोक सैनी
सीनियर वर्ग में आदित्य ठाकुर अधिराज सिंह निर्वाण भारद्वाज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता का संचालन सचिव प्रदीप रावत ने किया। प्रतियोगिता में राशिद खान और दीपिका गोस्वामी, नितेश का विशेष सहयोग रहा है।