#Breaking: अलीगढ के तालानगरी में स्टील फैक्ट्री में जोरदार धमाका, वायलर फटने से बना आग का गोला, 2 की मौत दर्जनों झुलसे

Aligarh Media Desk
0


गजेंद्र कुमार/लाखन, अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, हरदुआगंज|जनपद के तालानगरी औद्योगिक इलाके की सेक्टर 2 में एक निजी स्टील फैक्ट्री में भीषण अग्निकांड से हड़कंप मच गया| स्टील फैक्ट्री में अचानक वायलर फटने से जोरदार धमाके के साथ आग का गोला आसमान में कई फ़ीट तक उठता दिखाई दिया, घटना में दर्जनों मजदूर आग की चपेट में आने की ख़बर हैं, कई मजदूरों में जिन्दा जलकर मारे जाने की खबर हैं, घटना के बाद राहत और बचाव दल मौके पर पहुँचा हैं, घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया जा रहा हैं जबकि हादसे के कारणों पर जाँच की जा रहीं हैं| प्रशासन की ओर से मौके पर पहुँचे जिलाधिकारी ने हादसे में 2के मारे जाने की पुष्टि की हैं, जबकि कई घायल बताये हैं|


जानकारी के मुताविक स्टील फैक्ट्री का बॉयलर फटा, जोरदार धमाके के साथ फैक्ट्री में बड़ा हादसा हुआ| इस हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा मजदूर आग से झुलसे हैं इस तरह की जानकारी सामने आ रहीं हैं| अलीगढ मीडिया को सूत्रो से हादसे में दो के मरने की ख़बर हैं, जिसकी देर शाम पुष्टि हो सकी हैं| हरदुआगंज के तालानगरी इलाके में हुईं इस घटना ने फैक्ट्री में सुरक्षा मानको पर सवाल खड़े कर दिए हैं| 

पुलिस अधिकारी के मुताबिक राहत बचाव कार्य शुरू कार्य दिया गया हैं , घायलों को अस्पताल में दाखिल किया गया हैं |

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)