बौनेर क्षेत्र में छापामार कार्यवाही में चावल व बाजरा के लगभग 450-500 बोरे जब्त

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़ 24 मई 2024 (सू0वि0): प्राप्त शिकायत के आधार पर जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय संजय मिश्रा द्वारा बौनेर से आगरा रोड की ओर नव विकिसत हो रही आवासीय कॉलोनी में मौके पर जाकर छापामार कार्यवाही की गई। इस दौरान कार्यवाही में मौके पर सरकारी चावल व बाजरा के लगभग 450-500 बोरे (225-250 कुंतल) एवं 02 ट्रक, 03 टाटा 407 वाहन एवं एक ई-रिक्शा पाए गए। प्रशासनिक अधिकारियों की टीम को देखकर मौके पर कार्यरत मजदूर व वाहन चालक भाग निकले।

एसीएम श्री मिश्रा ने बताया कि छापामार कार्यवाही से जिलाधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी अभिनव सिंह एवं एसएचओ प्रभारी गॉधी पार्क को अवगत करा दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज एवं आसपास के निवासियों से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि शिवकुमार नामक व्यक्ति राशन की कालाबाजारी करता है। इससे पूर्व भी वह जिले में राशन माफिया के रूप में निरूद्ध हो चुका है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुचे डीएसओ और एसएचओ द्वारा थाना गॉधी पार्क में सुसंगत धाराओं में संबंधित के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए मौके पर मिले राशन व वाहनों को जब्त कर लिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)