Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सर्वे- चेकिंग के नाम पर लूट, उत्पीड़न रोकने के लिए व्यापार मंडल होगा कृत संकल्पित



 गजेंद्र कुमार,अलीगढ़ मीडिया ब्यूरो-अलीगढ़ उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के बैनर तले एक रेस्टोरेंट में आज प्रेस वार्ता का आयोजन जिला अध्यक्ष भूपेंद्र वार्ष्णेय की अगुवाई में किया गया.जिला अध्यक्ष भूपेंद्र वार्ष्णेय ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि देश की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है किंतु कुछ कर्मचारी  इसमें पलीता लगाकर सरकार की छवि को धूमिल करने की कुचेष्टा कर रहे हैं जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा...  भूपेंद्र वार्ष्णेय ने आगे कहा कि भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए व्यापारी नेता स्वर्गीय ज्ञानचंद वार्ष्णेय की घंटा गाड़ी की तर्ज पर 10-10 बाइकर्स के उड़न दस्ते का


 गठन किया जाएगा उड़न दस्ते की सभी बाइक  व्यापार मंडल के लोगों और हूटर से युक्त होगी जो किसी भी व्यापारी के तकलीफ में होने पर शीघ्र सहायता उपलब्ध कराएंगे.... जिला महामंत्री ठाकुर राजीव सिंह महामंत्री विशाल भगत, सर्वेश चंद वार्ष्णेय ने संयुक्त रूप से कहा व्यापारी उत्पीड़न रोकने के लिए व्यापार मंडल कृत संकल्पित है और  सर्वे- चेकिंग का विरोध करता है.. उपाध्यक्ष अनिल राज गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता व सुरेश चंद पेठेबाले शैलेन्द्र अग्रवाल मोहम्मद इनाम ने कहा किसी भी व्यापारी की जांच करने से पहले  सरकारी कर्मचारी की काली कमाई की जांच आयकर और बिक्री कर विभाग द्वारा की जाने वाली रेंडम स्क्रुटनी  की तर्ज पर विजिलेंस विभाग द्वाराकी जानी चाहिए. व्यापारी उत्पीड़न रोकने के लिए युवा जिला अध्यक्ष धुर्वेश चंद्र वार्ष्णेय, युवा महामंत्री सचिन गुप्ता व उमेश वार्ष्णेय व युवा कोषाध्यक्ष अंशुमन वार्ष्णेय को बाइकर्स टीम के गठन की जिम्मेदारी दी गई है. व्यापारियों को जागरूक करने के लिए आज एक स्टीकर भी जारी किया गया. युवा टीम का विस्तार करते हुए युवा जिलाध्यक्ष धुर्वेश चन्द्र वार्ष्णेय ने अविरल सिंघल , दीपेश वार्ष्णेय,सुनील बी एम बी, तुषार वार्ष्णेय, यतीश वार्ष्णेय,उदित गर्ग,जितेंद्र अग्रवाल, शिबू वार्ष्णेय, गौरव वार्ष्णेय,गुलशेर भाई, विवेक अग्रवाल को नामित किया। इस मौके पर मुख्य रूप से  युवा जिलाध्यक्ष धुर्वेश चन्द्र वार्ष्णेय, सचिन गुप्ता, उमेश वार्ष्णेय,सचिन वार्ष्णेय, अनुभव वार्ष्णेय,अंशुमान वार्ष्णेय, बिशन चन्द्र वार्ष्णेय,भगवती प्रसाद आर्य,मयंक सुपारी, आदि मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ