सफाई कर्मी और पूर्व पार्षद के बीच झड़प,सफाईकर्मियों ने किया थाने का घेराव

 गजेंद्र कुमार, रिपोर्टर
0

 



गजेंद्र कुमार अलीगढ़ मीडिया ब्यूरो-अलीगढ़ के थाना बन्ना देवी इलाके के जवाहर नगर में सफाई कर्मी व 2 सुपरवाइजरों ने पूर्व पार्षद और उसके बेटे पर गाली गलौज, मारपीट करने का आरोप लगाया है। आरोप है की सफाई कर्मी रामबाबू क्षेत्र में सफाई कर रहे थे। इस दौरान पूर्व पार्षद के द्वारा सफाई कर्मी के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की गई है।



 घटना की सूचना पर क्षेत्रीय सुपरवाइजर के साथ अन्य एक सुपरवाइजर और मौके पर पहुंच गए। आरोप है कि पूर्व पार्षद व उसके बेटे ने उनके साथ भी गाली गलौज कर मारपीट करना शुरू कर दिया। घटना की सूचना पर शहर भर के सफाई कर्मी एकत्रित होकर थाना बन्नादेवी पहुंचे और आरोपी पूर्व पार्षद व उसके बेटे के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव कर जमकर हंगामा काटा है। फिलहाल पुलिस को तहरीर दे दी है। पुलिस जांच व कार्यवाही करने में जुटी है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)