अलीगढ मीडिया न्यूज़ ब्यूरो, हरदुआगंज| अलीगढ जनपद के हरदुआगंज इलाके में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सरकारी बंजर भूमि को कब्जाने के प्रयास और ग्राम प्रधान को जान से मारने की धमकी देने के मामले में दर्जनभर से ज्यादा लोगों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कराया है| उखलाना की ग्राम प्रधान ललितेश चौहान की शिकायत पर हरदुआगंज पुलिस ने आईपीसी की धारा ४२०, ४६७,४६८,४७१,१४७,३४१,५०६ के तहत 15 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है| ग्राम प्रधान ललितेश चौहान की और से दर्ज कराई गयी प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि ग्वालारा के रहने वाले प्रेमपाल, राकेश, चरण सिंह समेत १५ नामजद लोगों ने साधुआश्रम स्थित ग्रामसभा की बंजर भूमि गाटा संख्या 1549 मि० पर फर्जी आवंटन रसीदों के जरिये कब्ज़ा करने की कोशिश की जा रही है|
तहरीर में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि इस मामले में उपजिलाधिकारी कोल की जाँच रिपोर्ट में आवंटित रसीदे फर्जी बताई गयी है| जबकि शिकायत के बाबजूद भी लोकसभा चुनावो के मतदान के दिन उक्त नामजदों ने प्रधान को धमकी देते हुए शिकायत वापिस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी दी|
थाना प्रभारी हरदुआगंज के मुताविक मामले में १५ लोगों ने खिलाफ अपराध संख्या २३८/२४ दर्ज कर लिया गया है, जाँच की जा रही है, विवेचना में जो तथ्य प्रकाश ने आएंगे उसके मुताविक कार्रवाई की जाएगी|