Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ट्रेन में जहरखुरानी गिरोह से लूट का शिकार हुआ श्रद्धालु परिवार


अलीगढ़ मीडिया ब्यूरो,हाथरस- अलवर पैसेंजर ट्रेन में सवार होकर घर वापसी हो रहा एक परिवार जहर खुरानी गिरोह का शिकार हो गया। दरअसल हाथरस का एक परिवार गोगामेड़ी मंदिर में अपने बच्चों का मुंडन कराकर लौट रहे था। जहां ट्रेन में एक व्यक्ति ने जहरीले खीरे खिलाकर लूट की घटना को अंजाम दे दिया। पीड़ित परिवार के एक सदस्य ने घटना की तहरीर जीआरपी थाने में दी है,इसके बाद जीआरपी जांच में जुट गई है। 


हाथरस जिले के सादाबाद क्षेत्र के अंतर्गत थाना खतौली के ग्राम गढ़उमराव के निवासी देवेश कुमार अपने दो बच्चों का मुंडन करने के लिए राजस्थान में स्थित गोगामेड़ी मंदिर गए थे।देवेश और उसकी पत्नी सहित आठ लोग उनके साथ पैसेंजर ट्रेन में सवार होकर गोगामेड़ी मंदिर राजस्थान गए थे। जहां उन्होंने दो बच्चों का मुंडन कराकर घर वापसी के लिए अलवर रेलवे स्टेशन से मथुरा अलवर पैसेंजर ट्रेन में बुधवार शाम करीब 7:00 बजे ट्रेन के एक कोच में टॉयलेट के पास बैठ गए थे।सफर के दौरान जहर खुरानी गैंग का एक व्यक्ति वहां आता है, और खीरे बेचने लगता है। जिन्हें देख देवेश का परिवार जहरीले व नशीले खीरे खरीद लेता है। जिनके खाने के बाद परिवार बेहोश हो जाता है। इसके बाद व्यक्ति नगदी व अन्य सामान की लूट करके रफूचक्कर हो जाता है।परिवार जब होश में आता है,तो देखते हैं कि वह लूट का शिकार हो गए हैं। इसके बाद श्रद्धालु परिवार इसकी सूचना तहरीर सहित जीआरपी थाने में देता है,तहरीर मिलते ही जीआरपी मामले की जांच में जुट गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ