चोरी में नामजद का 151 में किया चालान
अन्य नामजद भी इसी तरह छोड़े
नामजदो ने थाने में बनायीं वीडियो, इंस्टाग्राम पर की अपलोड
अलीगढ मीडिया डिजिटल, न्यूज़ ब्यूरो अलीगढ़ |जिले के बरला थाना पुलिस की कार्यवाई से एक युवती काफ़ी परेशान है। उसे कुछ नामजद युवक जान से मारने की धमकी दे रहे है| लेकिन पुलिस उनके खिलाफ कोई कार्यवाई करने को तैयार नही है। पीडिता ने कई बार एसएसपी से मदद की गुहार लगाई है लेकिन कोई राहत नहीं मिली है।
असल में बरला थाने के रहमापुर गाँव की रहने वाली नीलम शर्मा के घर 28 मार्च की रात गाँव के ही आशीष ने अपने 7-8 साथियों की मदद से डकैती की घटना को अजाम देने की कोशिश की| जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने आशीष सहित अज्ञातों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज दिया गया, लेकिन मुकदमे में आरोपी को पुलिस ने पकड़ा और महज 151 की कार्रवाई कर छोड़ दिया, आरोप है कि थाना पुलिस को नामजद आशीष ने गाँव के ही भोला, अर्जुन, हेमंत, निर्मश, प्रदीप और दिनेश के नाम बताये|
पुलिस उन्हें भी पूछताछ के लिए थाने लायी लेकिन बाद में उसे सभी को भी 151 की कार्रवाई में चालान करके छोड़ दिया। चोरी और मारपीट के मामले मे पुलिस ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जबकि पकडे गये आरोपियों ने थाने में वीडियो बनाकर अपलोड कर दीं। इस वीडियो में आरोपी लडके पुलिस हिरासत में भी कानून को ठेंगा दिखाते साफ दिखाई दें रहीं है| पीड़िता का आरोपी है कि थाना पुलिस से बेखौफ गाँव के यह आरोपी अब उसे और उसके परिवार को खुलेआम धमकिया है रहे है।
वही थाना प्रभारी बरला का कहना है कि पीड़िता द्वारा दर्ज कराये गए मुकदमे में आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है, अगर कोई धमकी दें यहा है तों वह थाने में आकर मामला दर्ज करा सकती है, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी|