गजेंद्र कुमार,अलीगढ़ मीडिया ब्यूरो-जनपद में श्री राधे राधे वूमेन क्राफ्ट इंस्टीट्यूट द्वारा संचालित प्रशिक्षण केंद्र श्री महेश्वर मोंटेसरी बाल मन्दिर पर गुरुवार को नारी शक्ति को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से ब्यूटीशियन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गौरव सोशल एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के निदेशक गौरव अग्रवाल ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप जलाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।प्रतियोगिता में 38 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
सभी प्रतिभागियो ने सुंदर ब्राइडल, लहंगे पहनकर व जुड़े बनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनुष्का चौरसिया द्वितीय स्थान काजल वार्ष्णेय तृतीय स्थान सोनिया कुमारी ने प्राप्त किया।प्रतियोगिता का निर्णय शिवानी, चाँदनी, काजल ने किया।
प्रतियोगिता में खुशी वार्ष्णेय, मंजू, खुशी,अंजलि, साक्षी, दिव्यांशी,वैष्णवी,दिया, कंचन, गुंजन,आस्था,भूमि,खुशी सैनी आदि ने भाग लिया।